लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसपी ह्रदेश कुमार के निर्देशन में लखनऊ ग्रामीण के निगोहा, माल, मलिहाबाद, बीकेटी, इटौजा थानो में दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। इसमें अराजक तत्वों पर कैसे नियंत्रण पाना है, किस तरह की कार्रवाई करनी है और कैसे करना है। बखूबी समझाया-बताया और प्रदर्शन कर दिखाया गया। प्रदर्शन में दिखाया गया कि अराजक तत्व सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। खबर मिलने पर नागरिक पुलिस को भेजकर भीड़ को समझाने की कोशिश करती है, पर अराजकतत्व नहीं मानते हैं। एलआइयू टीम भेजी जाती है। एलआइयू से रिपोर्ट ली जाती है। फिर फायर ब्रिगेड को भेजकर अराजक तत्वों की भीड़ पर ठंडे पानी से बौछार कराई जाती है।
यह भी पढ़ें: CM योगी का ऐलान, यूपी में रात 9 बजे के बाद शादी-जन्मदिन समेत सभी आयोजनों पर रोक
इसके बाद भी अराजकतत्व भारी पड़ रहे होते हैं तो एंटी राइट गन से आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं। फिर भी लोग नहीं हटे तो रबड़ बुलेट का प्रयोग हुआ। ऐसी दशा में लाठी पार्टी भेजी गई, पर भीड़ कंट्रोल में नहीं आई। फिर भीड़ को विधि विरुद्ध घोषित कर फायर कराया गया। एक राउंड फायर के बाद देखा गया कि भीड़ भागने लगी। फायरिंग में एक घायल होता है, जिसे उपचार के लिए भेजा जाता है। फिर थाने पर सूचना दी गई मुकदमा लिखा गया। थानो में बलवा ड्रिल अभ्यास होते देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।https://gknewslive.com