Exam: प्रदेश से लेकर देश तक में पेपरों के लीक होने की वजह से छत्रों का काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही सरकार पर भी विपक्ष द्वारा कई तरह के इल्जाम लगाए जा रहे हैं। यूजीसी नेट को रद्द करने और नीट यूजी 2024 के कथित पेपर लीक को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे शिक्षा मंत्रालय ने आज एक बड़ा एलान किया है।
यह भी पढ़ें : Entertainment: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हिस्सा बने Deepak Chaurasia
मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की घोषणा की। जिसमें पूर्व इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन परीक्षा प्रक्रिया में सुधार पर सात सदस्यीय पैनल का नेतृत्व करेंगे।