Sensex: आज एक बार फिर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुँच कर बंद हुआ है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने एक नहीं कामयाबी हांसिल की है। बुधवार का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा, आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 621 अंकों के उछाल के साथ नए ऐतिहासिक हाई 78,674 अंकों पर जबकि निफ्टी 147 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई 23,869 अंकों पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : एमएसएमई क्षेत्र को विकसित किये बगैर देश की प्रगति सम्भव नहीं: राकेश सचान
आज का कारोबार खतम होने पर फार्मा, मीडिया, इंफ्रा, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए, आज आई तेजी में एनर्जी एफएमसीजी स्टॉक्स का सबसे बड़ा योगदान रहा है। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 तेजी के साथ और 12 गिरकर जबकि, निफ्टी के 50 शेयरों में 26 शेयर हरे निशान पर और 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।