लखनऊ। प्रदेश में मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालन कर रही है जिसका प्रदेश में मछुआ समाज को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है, जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बिमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए), मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष, निषाद राज बोट योजना समेत अन्य योजनाएं प्रदेश में संचालित हैं । यह बातें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
Also Read: संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण, बोली-2024 बजट में दिखेंगे ऐतिहासिक कदम
उन्होंने कहा कि वह पक्ष और विपक्ष के सभी निषाद सांसदों से एक आह्वान करना चाहता हूं कि उनको सदन में आरक्षण के विषय पर अपनी आवाज उठानी चाहिए खासकर के समाजवादी पार्टी के जीते हुए निषाद सांसदों से कि वह सदन में निषाद समाज की आवाज़ उठाएं और आरक्षण के विषय पर केंद्र सरकार से अपनी मांग रखें अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो समाज के बीच में जाकर मछुआ SC आरक्षण के मुद्दे पर घड़ियाल आंसू ना रोये।