parliament session 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित सरकार की प्राथमिकताओं को सामने रखा। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक में मुर्मू का यह पहला संबोधन है। संसद भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण चल रहा है.

अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सबसे पहले जीते हुए सांसदों को बधाई. राष्ट्रपति ने कहा कि लगातार तीसरी बार बहुमत की सरकार बनी है.कश्मीर में वोटिंग का नया रिकॉर्ड बना है. हमने विकसित भारत का संकल्प लिया है. जनसेवा का सौभाग्य कम लोगों को मिलता है. भारत में स्थिर और स्पष्ट बहुमत वाली सरकार है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *