लखनऊ। मेरठ  जिले  के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, ए-122 इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के रहने वाले पंकज चावला की वेस्ट एंड रोड पर दीवान पब्लिक स्कूल के पास साइकिल पंचर की दुकान है। बताया जा रहा है कि पंकज की पत्नी रश्मि चावला पिछले 16 सालों से ऋषभ एकेडमी में अध्यापिका थीं। पंकज के मुताबिक, सोमवार की सुबह रश्मि रोजाना की तरह अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। इसी दौरान रुड़की रोड पर लेखा नगर के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने रश्मि की स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रश्मि जमीन पर गिर गई, उसी दौरान डंपर का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि रश्मि का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। यह नजारा देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच पब्लिक ने डंपर चालक को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: CM योगी ने कहा-गलतफहमी में न रहें, उत्तर प्रदेश में नहीं लगेगा LOCKDOWN

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति पंकज को घटना की जानकारी दी। आनन फानन में महिला का पति पंकज मौके पर पहुंचे। एएसपी कैंट सूरज राय ने बताया कि दुर्घटना का कारण बने डंपर को कब्जे में लेते हुए आरोपी चालक भगवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *