UP CRIME: सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव में शादी के पांच दिन बाद ही जेवरात व नकदी लेकर दुल्हन भाग गई। मामले में पुलिस ने दुल्हन समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की एक टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई है।

छुर गांव निवासी मंगेराम पुत्र समय सिंह ने तहरीर में बताया था कि उसके बेटे कपिल की शादी बीते नौ जून को उतराखंड के विकास नगर निवासी नेहा के साथ हुई थी। लडकी वालों का शादी का खर्च भी उसने ही उठाया था। शादी के पांच दिन बाद ही नेहा पति के साथ सहेली की शादी में जाने को कहकर उतराखंड के लिए गई थी। लेकिन बीच रास्ते में वह पति के साथ सहारनपुर होटल में आराम करने के लिए रूकी।

पति कपिल का कहना है कि नेहा रास्ते भर लगातार फोन पर अपने जीजा के साथ संपर्क में थी। वहीं रेस्टोरेंट में रुकने के कुछ देर बाद नेहा के जीजा मोहित, अनुज और अज्ञात लोग वहां आ धमके और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चुपचाप जाने को कहा। जिसके बाद कपिल अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बताई। जब परिजनों ने घर के सामान की जांच की तो नकदी और करीब दो लाख रुपए के गहने गायब थे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *