लखनऊ: चुनाव आयोग के बैन के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना शुरू हो गया है. चुनाव आयोग के निर्देशों का सांकेतिक विरोध जताने के लिए ममता बनर्जी ने गले में काले रंग की चादर लपेट रखी है. धरना के दौरान ममता बनर्जी ने काले कलर का मास्क भी पहना है. धरना देने ममता बनर्जी तय समय से पहले ही कोलकाता के गांधी मूर्ति स्थान पर पहुंच गई थीं. ममता बनर्जी धरना स्थल पर वीलचेयर पर बैठी हुई हैं. उनके सामने एक टेबल रखी हुई है. इस दौरान उन्होंने पेंटिंग भी बनाया. बता दें कि विवादित बयान देने के कारण चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटों के लिए रोक लगा दी है. ये रोक सोमवार शाम 8 बजे से लेकर आज शाम 8 बजे तक जारी रहेगी.
To protest against the undemocratic and unconstitutional decision of the Election Commission of India, I will sit on dharna tomorrow at Gandhi Murti, Kolkata from 12 noon.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 12, 2021
सोमवार को ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा था, “निर्वाचन आयोग के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक निर्णय के विरोध में, मैं कल दोपहर 12 बजे कोलकाता के गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठूंगी।” मुस्लिम वोटर्स से वोट बंटने ना देने की अपील और महिलाओं से सुरक्षाबलों का घेराव करने की सलाह को लेकर ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने दो नोटिस जारी किए थे। ममता के जवाब से असंतुष्ट चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई की थी।