Hathras Stampede: हाथरस में हुए सत्संग भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों के अंदर भोले बाबा को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है, जनता भोले बाबा की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. हाथरस मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले को लेकर योगी सरकार सख्त है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हाथरस हादसे में भोले बाबा सहित अन्य दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
1. देश में गरीबाों, दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी व अन्य सभी दुःखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अन्धविश्वास व पाखण्डवाद के बहकावे में आकर अपने दुःख व पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए, यही सलाह। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) July 6, 2024
बसपा सुप्रीमों ने अपने ट्विटर X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, देश में गरीबाों, दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी व अन्य सभी दुःखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अन्धविश्वास व पाखण्डवाद के बहकावे में आकर अपने दुःख व पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए, यही सलाह है।
मुख्य आरोपी देव मधुकर ने किया सरेंडर
आपको बता दें कि शुक्रवार रात को हाथरस भगदड़ कांड का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर कर दिया। वह अचानक राजधानी दिल्ली के नजफगढ़-उत्तम नगर इलाके में पड़ने वाले एक अस्पताल में चेकअप कराने आया और इस दौरान उसने पुलिस को बुलाकर सरेंडर कर दिया।