UP: उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग में हुए दर्दनाक हादसे के मामले में पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं मौके से फरार मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी के लिए उसपर 1 लाख का इनाम घोषित किया है। इस बीच अब देवप्रकाश मधुकर के ठिकाने को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: इस Recipe से घर पर तैयार करें पास्ता कटलेट, बच्चों का फास्ट फूड हो जाएगा बंद
मालूम हो की भोले बाबा के सत्संग में में मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई। वहीँ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मामले में मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद साकार हरि ने कोर्ट में अपनी पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ए.पी सिंह को नियुक्त किया है। अब अधिवक्ता ने खुद मामले के मुख्य आरोपी का पता बता दिया है।
मधुकर अस्पताल में भर्ती: अधिवक्ता ए.पी सिंह
अधिवक्ता ए.पी सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को दिए अपने एक बयान में कहा कि, मधुकर अस्पताल में भर्ती है। जैसे ही उसकी हालत में सुधार होगा, हम उसे पुलिस और एसआईटी के सामने पेश करेंगे। अधिवक्ता ने बताया कि, मधुकर दिल का मरीज है। इस घटना से उनके परिवार के एक सदस्य की मौत भी हो गई जिस कारण उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने कहा कि, मुझे एफआईआर की कॉपी मिल गई है। मुझे जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। मधुकर का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। हम पूरी तरह से कार्रवाई में सहयोग करेंगे और हालत में सुधार होते हु उसे पुलिस व एसआईटी के सामने पेश करेंगे।