लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की एक सीट पर 12 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लियेभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बहोरन लाल मौर्य शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गये। आपको बात दे यह सीट स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई थी। स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकाल जुलाई 2028 तक था। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अभी फरवरी में समाजवादी पार्टी के साथ-साथ विधान परिषद से भी इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा के विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशाहिद ने बहोरन लाल मौर्य ने निर्वाचित होने की सूचना भी जारी कर दी।

दो बार विधायक रह चुके है बनोहार लाल
आपको बता दें बहोरन लाल मौर्य बदायूं जिले के दातागंज के गांव फिरोजपुर के मूल निवासी हैं. भारतीय जनता पार्टी के निर्विरोध चुने एमएलसी बहोरन लाल मौर्य बरेली की भोजेपुरा सीट से दो बार के विधायक रह चुके हैं। साल 2022 के विधान सभा चुनाव में वो समाजवादी पार्टी के शहजिल इस्लाम से चुनाव हार गए थे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *