Weather: प्रदेश में मानसून का असर लगातार जारी है, शनिवार को बाराबंकी, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बहराइच, शाहजहांपुर, बरेली, नजीबाबाद समेत कई शहरों में झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया है। हालांकि, इस दौरान कई जगहों पर जल भराव की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : उमाकान्त जी महाराज ने बताया आगामी विनाशकारी समय को टालने का उपाय
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, कल गोरखपुर, प्रयागराज मे 103 व 60 मिमी से अधिक बारिश हुई है। इसके साथ ही विभाग की ओर से अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। उनका कहना है कि, रविवार को शुरू हुई तेज बारिश बीच-बीच में थोड़ा रुक- रूककर सोमवार को भी पूरे दिन जारी रह सकती है।
कई इलाकों में अलर्ट जारी:-
मौसम विभाग की ओर से मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फरुखाबाद, संभल, बदायूं और आसपास के कई इलाकों में भरे बारिश की चेतावनी जारी की है।