Raebareli: आज नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। जहाँ उन्होंने सियाचीन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शहीद की मां ने कहा कि, राहुल को जब वह संसद में बोलते हुए सुनती थीं तो इच्छा थी एक बार उनसे मिलने की। जब इच्छा जाहिर की तो फोन नंबर लिया और फिर रायबरेली में मिलने का समय मिला।
यह भी पढ़ें: सांपों का जहर मामले में बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें, ईडी ने भेजा नोटिस, होगी पूछताछ
इसके साथ ही उन्होंने राहुल गाँधी की तारीफ करते हुए उनका समर्थन किया और अग्निवीर योजना को ख़तम करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि, राहुल फौजियों को लेकर बहुत गंभीर हैं और उनके बारे में सोचते हैं।
Raebareli: शहीद अंशुमान सिंह की मां ने राहुल गांधी से की मुलाकात. शहीद की मां बोलीं- अग्निवीर योजना ठीक नहीं.. @RahulGandhi #AnantAmbani #SaraAliKhan #Raebareli #AgniveerYojana pic.twitter.com/1jKih20Pzd
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) July 9, 2024
जिस तरह राहुल गांधी कह रहे हैं, उससे उम्मीद है कि अग्निवीर योजना खत्म होगी। मंजू सिंह ने कहा फौज में अग्निवीर योजना सही नहीं है।