UP: प्रदेश में रफ्तार का कहर लगातार जारी है, पहले उन्नाव और आज हाथरस के सिकंदराराऊ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 38 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घयलों को अस्पताल पहुँचाने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: बाबा उमाकान्त जी महाराज ने बताया साप्ताहिक सतसंग में जाना क्यों जरुरी है

मिली जानकारी के मुताबिक, सिकंदराराऊ से एटा हाइवे 34 पर गांव टोली के निकट जिओ पेट्रोल पंप पर खड़े कैंटर में निजी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बस के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे से में दो लोगों की मौत हो गयी और 38 लोग घायल हुए है। वहीँ सात लोगों कि हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जबकि 11 को हाथरस जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: राशिफल: मकर समेत इन दो राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा

बताया जा रहा है की, आज सुबह एक निजी बस पंजाब के चंडीगढ़ से बांगरमऊ जा रही थी। इसी दौरान उसने सिकंदराराऊ से एटा रोड पर 15 किलोमीटर दूर गांव टोली, पेट्रोल पंप पर खड़े कैंटर में पीछे से जोरदार टक्कर मारा दी। हादसे के बाद यात्रियों में मची चीख पुकार सुनकर आसपास के गांव के लोगों ने राहत कार्य प्रारंभ कर दिया और कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।

हाथरस के डीएम आशीष कुमार का कहना है कि इस हादसे में दो की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि, स्थल पर ही एक अज्ञात की मृत्यु हो गई तथा दूसरे की मृत्यु अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *