नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है. तकरीबन हर रोज एक लाख से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. स्थिति इतनी भयानक हो गई है कि दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में अस्पतालों में बेड्स की कमी हो गई है. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी है, और कड़े प्रतिबंधों को लागू कर दिया है. तो वहीं दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. यूपी में भी कोरोना बड़ी तेजी के साथ पैर पसार रहा है. अब इस महामारी की चपेट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आ गए हैं. अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पिछले कुछ दिनों से आ रहा था बुखार

अखिलेश यादव को पिछले कुछ दिनों से हल्का बुखार महसूस आ रहा था, जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया. जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह जानकारी उन्होंने खुद बुधवार को ट्वीट पर दी. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्होंने अपने आप को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ‘अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें. उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है.’

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *