Sensex: घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर नए रिकार्ड के साथ बंद हुआ है। कारोबार के शुरुआत में काफी देर तक चली उठापटक के बाद बाजार ने रफ़्तार पकड़ी और एक ऐतिहासिक कारोबार किया। जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी ऑलटाइम हाई पर क्लोज हुए हैं। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स पहली बार 81,000 के पारा पहुँच गया।
यह भी पढ़ें: Gonda में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन, 7 की मौत
आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 627 अंकों की उछाल के साथ 81,343 और निफ्टी 187 अंकों के उछाल के साथ 24,800 पर बंद हुई है। कहा जा रहा है कि, आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल समेत सभी क्षेत्र में रोजगार, योगीराज में युवाओं की बहार
आज के ट्रेड में आईटी स्टॉक्स के अलावा बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट देखने को मिली है।