लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. हर दिन यहां रोजाना नए नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. सीएम योगी ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्विटर के माध्यम से दी है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में तैनात अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद सीएम योगी ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. लेकिन आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 14, 2021
योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।