UP Politics News: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों काफी उठा पटक चल रही. कुछ मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो सूबे की सरकार में कुछ बड़े बदलाव होने वाले है. इन सब के बीच अखिलेश यादव का ‘मानसून ऑफर’ 100 लाओ, सरकार बनाओ काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है. इसी बीच केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए अपने ऑफिसियल X पर लिखा- ‘मानसून आफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे। एक डूबता जहाज़ और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य ख़तरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता।’
2027 में 2017 दोहरायेंगे, फिर कमल की सरकार बनायेंगे….

अखिलेश ने कल केशव मौर्य को दिया था मानसून ऑफर

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कल एक पोस्ट करते हुए कहा है कि, मानसून ऑफर है-100 लाओ और सरकार बनाओ. आपको बता दें अखिलेश यादव के इस ट्वीट के कल से कई राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है की, अखिलेश इशारों-इशारों में भाजपा नेता और यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 100 विधायकों का समर्थन जुटाकर सपा में शामिल होने का ऑफर दे रहे हैं.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *