UP NEWS: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज अकबर नगर में पौधरोपण कर के बड़े स्टार पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कर दी है. इस अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न विभागों की ओर से पौधरोपण किया जायेगा। आपको बता दें मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.

कुछ दिन पहले चला था बाबा का बुलडोजर
आपको बता दें कुछ दिन पहले अकबर नगर इलाके में बुलडोजर चलाकर इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद मिट्टी डालकर इसे बरारबर कराया गया. शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पेड़ लगाकर प्रदेश में वृहद पौधरोपण अभियान की शुरुआत कर दी है. इस अभियान के तहत आज एक दिन में पूरे प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर सीएम ने विभिन्न विभागों, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पेड़ लगाने के निर्देश दिए हैं. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पर्यावरण में होते प्रतिकूल बदलावों पर बोलते हुए पौधरोपण की विशेष आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि पेड़ लगाएं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लें. तभी आने वाले समय में पर्यावरण की सुरक्षा हो सकेगी.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *