Lucknow: शाइन सिटी घोटाले के मास्टरमाइंड राशिद नसीम के करीबी को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है। कल प्रयागराज निवासी हिमांशु कुमार को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया जिसके बाद अदालत ने उसे सात दिन की कस्टडी रिमांड पर ईडी को देने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें: राशिफल: मिथुन राशिवालों का परिश्रम सफल होगा, मिलेगा भौतिक सुख
मालूम हो कि, बीते दिनों शाइन सिटी के निदेशकों, एजेंटों के यहां मारे गए छापों के दौरान हिमांशु के ठिकानों को भी ईडी ने खंगाला था, जहां से मिले कुछ संदिग्ध दस्तावेजों की जांच के बाद उसे सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बता दें, शाइन सिटी के खिलाफ पुलिस में दर्ज 554 मुकदमों के आधार पर ईडी ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। जिसमें अब तक ED राशिद और अन्य आरोपियों की 160 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: मनी लांड्रिंग केस से जुड़े मामले में लखनऊ ED ऑफिस पहुंचे एल्विश यादव
सूत्रों के मुताबिक, शाइन सिटी कंपनी में राशिद नसीम के करीबी हिमांशु ने निवेशकों की रकम हड़पने के बाद खुद को अलग कर लिया। ईडी की जांच में सामने आया है कि उसने निवेशकों के 40 करोड़ रुपये को फर्जी कंपनियों में ट्रांसफर किया था और अब वह राशिद के संपर्क में है और उसकी रकम को संपत्तियों में निवेश कर रहा है।