Lucknow: मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोबरा कांड को लेकर आज प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उनसे लम्बी पूछताछ की।
यह भी पढ़ें: LDA के तत्कालीन संयुक्त सचिव समेत चार को लखनऊ के CBI कोर्ट ने सुनाई सज़ा
मालूम हो कि, ED ने उन्हें पूछताछ के लिए बीती 8 जुलाई को बुलाया था, लेकिन विदेश में होने के कारन एल्विश यादव ने उसने पेश होने के लिए थोड़ी मोहलत मांगी थी। जिसके बाद आज वह लखनऊ ED ऑफिस पहुंचे थे। ईडी के अधिकारी एल्विश से पहले उनके करीबी मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया समेत तीन लोगों से पूछताछ कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार में दबंगों के हौंसले बुलंद, युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
बता दें कि, पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारियों ने सांपों की तस्करी करने का आरोप लगाते हुए एल्विश के खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था।