Nepal Plane Crash Viral Video: नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ के बाद ही एक विमान क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि विमान में कुल 19 लोग सवार थे. ये विमान पोखरा जा रहा था और सुबह 11 बजे टेकऑफ के बाद ही एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया. विमान के दुर्घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है.
नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश
19 लोग प्लेन में सवार थेकाठमांडू से पोखरा जा रहा था विमान।।#Nepal #Kathmandu #PlaneCrash pic.twitter.com/alToauZmJS
— Kailash Choudhary (@Kailash02556166) July 24, 2024
रनवे से फिसलने की वजह से हुई दुर्घटना
साउथ एशिया टाइम के अनुसार, विमान टेकऑफ के दौरान रनवे से फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के तुरंत बाद विमान में आग लग गई. आग बुझाने और जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए अग्निशमन दल और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं. नेपाली समाचार वेबसाइट काठमांडू पोस्ट ने काठमांडू एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के हवाले से बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे हुई. पुलिस और अग्निशमन दल दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं.
नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश का CCTV फुटेज आया सामने #Nepal #Kathmandu pic.twitter.com/2eDvrcbVmv
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) July 24, 2024