लखनऊ: देशभर में आज संविधान के निर्माता बाबा साहेब बीआर अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. 31 मार्च 1990 को उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्होंने ना सिर्फ आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई. हर साल उनकी जयंती को धूमधाम से मनाया जाता है.
जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नम्बर 19 मदापुर में बाबा साहब के जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में नागेश्वर द्विवेदी के साथ अमरेन्द्र भारद्वाज ने कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा साहब को याद किया.
देश के प्रथम क़ानून मंत्री संविधान निर्माता ‘बाबा साहेब’ डॉ. भीमराव भीमराव अंबेडकर जी अपने सम्पूर्ण जीवन में कमजोर, पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये. इसके साथ ही श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया.