लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नगर निगम की लापरवाही के कारण लगातार देखने को मिली। जिसके कारण बैकुंठ धाम पर परिजनों का अंतिम संस्कार कराने पहुंच रहे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हद तो तब हो गई जब बैकुंठ धाम पर लकड़ी भी खत्म हो गई। इसके बाद अंतिम संस्कार करने पहुंचे परिजनों को लकड़ी की व्यवस्था स्वयं करनी पड़ रही है। स्थानीय लोग इसे नगर निगम की लापरवाही मान रहे हैं। तो वहीं, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि लकड़ियों के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: RT-PCR जांच के लिए सिविल अस्पताल में धक्का-मुक्की
बता दें कि भैसा कुंड घाट, गुलाला घाट और बैकुंठ धाम पर लगातार लकड़ी की कमी की शिकायतें आ रही हैं। एक दिन पूर्व लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने इन घाटों का निरीक्षण करने के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारियों को लकड़ी आपूर्ति करने का निर्देश दिया था। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लखनऊ में लकड़ी न मिलने के कारण पड़ोसी जनपद सीतापुर से मंगाया गया। लेकिन लगातार बढ़ रहे अंतिम संस्कार के कारण घाटों पर लकड़ियों की भारी कमी हो गई है। यही कारण है कि लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की व्यवस्था स्वयं करनी पड़ रही है। राजधानी के श्मशान घाटों पर लकड़ियों के इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। अब किसी भी परिजन को लकड़ियों के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।https://gknewslive.com