UP NEWS: उत्तर प्रदेश में तमाम कोशिशों के बाद भी तेज रफ़्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से आया है. जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने चार कांवड़ियों को रौंद दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कांवड़ियों को आनन- फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक कांवड़ियों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है.
Also Read This: Weather: प्रदेश में फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गंगा जल लेकर जा रहे थे कांवड़िए
आपको बता दें ये हादसा तब हुआ जब कांवड़िए कैथी मारकंडेय धाम से गंगाजल लेकर बाबा धाम जा रहे थे. कांवड़िये खानपुर पहुंचे ही थे तभी दूसरी तरफ से तेज रफ़्तार आ रही बोलेरो ने कांवड़ियों को रौंद दिया जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, और दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतक कांवड़ियों की पहचान अमेंदा गांव निवासी 15 वर्षीय मटरु उर्फ आदित्य राजभर व 13 वर्षीय कौशल राजभर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते बड़ी संख्या में कांवड़िये जमा हो गए, पुलिस फोर्स भी आ गई। देर रात तक खानपुर और सैदपुर थाने की पुलिस मौके पर मौजूद रही।