Lucknow: राजधानी पुलिस के अनोखे कारनामे अक्सर ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते है। ऐसा ही एक ताजा मामला फिर सामने आया है। जहाँ दो सिपाही जेल से पेशी पर कोर्ट आए बंदियों को मौज-मस्ती कराते नज़र आए हैं। वहीँ इस मामले के संज्ञान में आते ही डीसीपी लाइन ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: गोमती नगर बारिश हुड़दंग मामले में बड़ी कार्रवाई, थानेदार समेत पूरी चौकी सस्पेंड
मिली जानकारी की मुताबिक, कल सेंट्रल बार के अध्यक्ष और महासचिव ने पत्र जारी करते हुए बताया कि, कल बार के पदाधिकारी बार की बिल्डिंग का औचक निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान शाम साढ़े पांच बजे बिल्डिंग के द्वितीय तल की गैलरी में उन्हें पुलिसकर्मी और बंदी बैठे मिले, जो मोबाइल व लैपटॉप का उपयोग कर रहे थे।
लॉकअप से गायब मिले 50-60 बंदी:-
पदाधिकारियों ने बताया कि, जब उनसे कोर्ट का समय समाप्त होने के बाद भी यहाँ बैठे होने के पीछे की वजह के बारे में पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके। इसके बाद मामले में संदेह होने पर जब पदाधिकारियों ने लॉकअप की जांच की तो हैरान रह गए। उन्हें पता चला कि, शाम पौने छह बजे तक करीब 50-60 बंदी लॉकअप से बाहर घूम रहे थे।
दो सिपाही निलंबित:-
इस घटना के बाद पदाधिकारियों ने जिला जज, सीजेएम, संयुक्त निदेशक अभियोजन को मामले की जानकारी दी, और दोनों को जिले से हटाने के लिए पत्र लिखा। वहीँ डीसीपी लाइन ने इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र नायक और कमलेश को निलंबित कर दिया है।