Lucknow News: कल लखनऊ में मुसलाधार बारिश हुई जिसके बाद जलभराव हो गया. मोतीनगर के ताज होटल के अंडरपास के नीचे कुछ अराजकतत्वों द्वारा जमकर हुड़दंगई की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियों में आप देख सकते हैं किस तरह से राहगीरों को परेशान किया जा रहा है. उनपर पानी फेका जा रहा, उनकी बाइक को गिरा दिया जा रहा. इस घटना को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई. इस मामले में अब तक चार की गिरफ्तारी हो चुकी है.

इन लोगों को किया गया सस्पेंड

लखनऊ कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार उक्त मामले में लापरवाही होने पर स्थानीय पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत व सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडे, चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक व चौकी पर मौजूद दरोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर व वीरेंद्र को सस्पेंड किया जा चुका है.

इस मामले पर चार गिरफ्तार
आपको बता दें इस मामले में अभी तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुसंगत धाराओं में वृद्धि की गई है वर्तमान में विवेचना अंतर्गत धारा 191(2),3(5),272,285 व 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुँचाने/ लज्जाभंग सम्बन्धी ) बीएनएस 2023 प्रचलित है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र किए जाने को लेकर कार्रवाई जारी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *