लखनऊ। राजधानी लखनऊ में स्थित लोकबंधु अस्पताल में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। महिला के परिजन जब मॉर्चरी पहुंचे, तो खून से लथपथ शव देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों का कहना है कि महिला को सांस लेने में समस्या थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतिका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल, जिले में एक 58 वर्षीय महिला को बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। जिसके बाद उन्हें पहले अवध अस्पताल में दिखाया गया। यहां उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। परिजनों के मुताबिक, पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें लोकबंधु अस्पताल में भर्ती किया गया। आरोप है कि यहां डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आए। मरीज की तबीयत बिगड़ गई। देर रात मरीज की हालात बेकाबू हो गई और समय पर इलाज न मिलने से मौत हो गई। जब परिजन जब मॉर्चरी पहुंचे, तो वहां शव खून से लथपथ पड़ा मिला। यह दृश्य देखकर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर खूब जमकर हंगामा किया। वहीं लोकबंधु अस्पताल के निदेशक डॉ. अरुण लाल के मुताबिक, परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। लापरवाही के आरोप बेबुनियाद हैं।https://gknewslive.com