लखनऊ: ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी। इसी कहावत को साकार करती है विद्युत सिंह की कहानी। आइये आपको बताते है क्या है पूरा माजरा। प्रतापगढ़ निवासी व लखनऊ में व्यवसाय के साथ सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले व्यवसाई विद्युत सिंह आज सुबह लखनऊ आते समय प्रतापगढ़ के मकनपुर गांव के पास सुबह तड़के अचानक ट्रैक्टर ट्राली के आ जाने से उनकी कार i20 अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें वह बाल-बाल बच गए. इसके साथ उनके सहायक मेराज अहमद का हाथ भी फैक्चर हो गया। इस दुर्घटना में विद्युत सिंह बिल्कुल सुरक्षित बच गए।
लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा बने विद्युत सिंह
आपको बता दें कोरोना वायरस को रोकने के लिए पिछले साल लॉकडाउन के एलान से कई लोगों को खाने-पीने की बड़ी दिक्कत हो गई थी. कामकाज बंद होने से कई लोगों की कमाई भी बंद हो गई थी. इसके चलते उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे. ऐसे लोगों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे थे. पर उनमें से एक थे कमला सेवा संस्थान नामक एनजीओ चलाने वाले विद्युत सिंह पिछले साल लॉकडाउन में काफी चर्चा में आए थे. वे जरूरतमंद लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम करा रहे थे. जब उन्होंने प्रतापगढ़ व लखनऊ में असहाय पीड़ितों की मदद की. उसको तमाम समाजसेवी व लोगों में सराहा गया.