सिद्धार्थनगर : यूपी सरकार एक ओऱ अपराधियों पर अंकुश लगा रही है, तो दूसरी ओर शातिर जालसाजों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। वहीं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह की आईडी हैक करने का गंभीर मामला सामने आया है। जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने आरोपी को धर–दबोचा है।
गिरफ्तार जालसाज आरोपी
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि, पकड़ा गय़ा आरोपी श्रावस्ती जनपद का निवासी है। जिसका कहना है कि, मोटी कमाई के लिए उच्च अधिकारियों के फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर इस तरह की वारदात को अंजाम देता हूं, ताकि अच्छे व्यूज आ सके। जिसके चलते आईटी एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल विवादित पोस्ट
सीओ क्राइम सुजीत कुमार राय के मुताबिक, प्राची सिंह नाम से फर्जी फेसबुक आईडी के आधार पर कई विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे, जिसके बाद एक्शन में आए प्रभारी साइबर क्राइम मामले की जांच में जुट गई। जहां अभियुक्त शानू पुत्र कादिर निवासी मोहल्ला लाजपत नगर पोस्ट एकौना जिला श्रावस्ती का नाम सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।