लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिये 19 अप्रैल को मतदान होगा।रविवार को मोहनलालगंज व गोसाईगंज ब्लाक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, गहमागहमी व अव्यवस्थाओ के बीच दोनो ही ब्लाको के 562 मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गयी।दोनो ही ब्लॉक में बनाए गए केंद्रों पर निर्वाचन सामग्री का मिलान करने के बाद कोविड से बचाव को शील्ड, मास्क, पीपीएफ किट, सेनेटाइज साथ लेकर मतदान कार्मिक मतपेटियां के साथ रवाना हुए। देर शाम तक पोलिंग पार्टियों को वाहनों से भेजा गया। इस उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिहं, मोहनलालगंज एसीपी दिलीप कुमार सिहं, गोसाईगंज एसीपी स्वाति चौधरी, इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा, इंस्पेक्टर बृजेश सिहं के साथ मौजूद रहे। प्रत्येक बूथ पर चार कर्मचारी मतदान कराएंगे।
विकासखंड मोहनलालगंज की पोलिगं पार्टिया गौरा स्थित सूर्या इजीनियरिगं कालेज व गोसाईगंज विकासखंड की पोलिगं पार्टिया सरोज इजीनियरिगं कालेज रवाना की गी। दोनो ही ब्लाको में पोलिगं पार्टिया रवाना करने वाले केन्द्रो पर सुबह सात बजे से ही कर्मचारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दस बजे से पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री सौंपी गई। निर्वाचन सामग्री मिलान के बाद कार्मिक मतपेटियां लेकर बूथों के लिए रवाना हुए।उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिहं ने बताया सोमवार की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक सभी मतदान केन्द्रो पर मतदाता होगा।