लखनऊ: दिल्ली में सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सात दिन का कर्फ्यू का लगना तय है. इसको लेकर बस औपचारिक घोषणा की देर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल औऱ उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच इस संकट से निपटने को लेकर हुई बैठक में सहमति बन गई है.
सूत्रों के मुताबिक समीक्षा बैठक खत्म होने के बाद खुद सीएम अरविंद केजरीवाल इसका ऐलान कर सकते हैं. इसके पहले दिल्ली के बिगड़ते हालात को देखते हुए वीकएंड कर्फ्यू लगाया गया था. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले हर गुजरते दिन के साथ एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते 24 घंटों में भी 25 हजार से अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं.