नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सबकुछ बदलकर रख दिया है. सभी इंतजाम धरे के धरे रह गए हैं. अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस की लंबी लाइनें लगी हैं. वहीं कई जगहों पर मरीजों की मौत वेंटिलेटर व इलाज के अभाव में हो रही है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है. आज सामने आए आंकड़े बेहद डरावने व हालिया स्थिति पर सोचने को लेकर मजबूर करती हैं. इस सूची में बताया गया है कि किन लोगों को इस बीमारी के होने के चांस ज्यादा हैं और इससे कैसे बचा जाए.
📍#Lockdown in Delhi from 10 pm tonight (19th April, 2021) till 5 am, 26th April, 2021.
☑️ Public transport and movement of persons for essential purposes exempted.#StaySafe #StayHome #Unite2FightCorona pic.twitter.com/zsgXfr8uAA
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 19, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया ट्वीट
केंद्र सरकार के IndiaFightsCorona ट्विटर अकाउंट पर इस सूची को जारी किया गया है. सरकार का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य लोगों में कोरोना (Coronavirus) महामारी के बारे में जागरूक करना है. इस ट्वीट में बताया गया है कि स्मोकिंग, हृदय रोग और सांस से संबंधित बीमारी वाले लोगों को कोरोना वायरस का खतरा अधिक हो सकता है.