लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आयाजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत किया। इस मौके पर सीएम योगी ने 73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग कलस्टर का शुभारंभ किया। वहीं इस समारोह को संबोधित करते हुुए सीएम योगी ने कहां कि, भारत की परंपरा में प्राचीन काल से ही खेल जैसी प्रतियोगिता को काफी महत्वपूर्ण दिया गया है। ताकि ये देश एक विकसित देश बन सके।
यूपी सीएम ने की पीएम मोदी की तारीफ
खेल गतिविधियों को लेकर सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए एक बड़ा बयान दिया, कहा कि, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने खेल कूद गतिविधियो को बहुत महत्व दिया है। ताकि देश का हर खिलाड़ी अपने करियर को लेकर तनिक भी संकोच न करें। पीएम मोदी ने विकसित भारत की संकल्पना के लिए जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए थे, उनमें खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा मौका है, जिससे देश के खिलाड़ी अपने करियर में बुलंदियों तक पहुंच सके। उसका वो हर सपना पूरा हो सके, जो उसने अपनी आंखों में संजोया है।
विपक्ष पर बरसे सीएम योगी
वहीं सीएम योगी ने विपक्ष को ताने मारते हुए कहा कि, भाजपा उन लोगों की तरह नहीं है जो दूसरों के कार्य को अपना कहते है, यहां तक की बीजेपी सरकार में विकसित देश को देख कर सपा लाल-पीली हो जाती है।