Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में काफी समय से जेल में बंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आज जमानत मिल गई है। जिसको लेकर आप पार्टी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जहां आप नेता और कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ एक -दूजे को मिठाइंया खिलाकर खुशियां मना रहे हैं। पार्टी का कहाना है कि हमें कोर्ट निष्पक्षता पर विश्वास था कि, हमारे मुखिया जेल से जल्द ही बाहर आएंगे।
आखिरकार वो घड़ी आज आ ही गई। जहां सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को जमानत देकर भाजपा और CBI के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने बोला था कि, केजरीवाल की रिहाई नहीं होने देंगे, ऐसे में तो फिर केंद्रीय मंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
परिवार के मुखिया @ArvindKejriwal जी के रिहा होने पर जश्न मनाता AAP परिवार❤️
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के रिहा होने पर पंजाब के मुख्यमंत्री @BhagwantMann जी उनका स्वागत करने और AAP परिवार से मिलने दिल्ली पहुंचे। #केजरीवाल_आ_गये pic.twitter.com/3HYpuK4UDF
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2024
फिर हार गया तानाशाह
केजरीवाल की जमानत होने के बाद से आप के कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है, कहां कि, आज एक बार फिर दहाड़ने वाला तानाशाह हार गया, और सत्य की जीत हुई है। हालांकि, मुख्यमंत्री केजरीवाल की जमानत से आज भाजपा पार्टी के नेताओं के चेहरे पर उदासी के सिवा कुछ नजर नहीं आएगा। मगर ये आप पार्टी है, जिसमें एकता है, पार्टी नहीं ये परिवार है, जिसे कोई नहीं तोड़ सकता है। इसी के साथ आप पार्टी ने ये भी कहा कि आज केजरीवाल के जेल से बाहर आते ही उनके दिल्लीवासियों की वो परेशानियां दूर हो जाएंगी, जो बीजेपी ने उनकी गैर मौजूदगी में उन्हें दी है।