Stock Market: आज एक बार बाजार में तेजी देखने को मिली है। भरे उठा-पटक के बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार तेजी के साथ बंद होने में कामियाब रहा। आज कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 90 अंकों की उछाल के साथ 83,080 और निफ्टी 35 अंकों की उछाल के साथ 25,418 अंकों पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: Priyanka ने खुले आम किया पति निक को किस, Video Viral
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 तेजी के साथ और 15 गिरकर जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 25 स्टॉक्स तेजी के साथ और 25 गिरावट के साथ बंद हुए है। आज बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एल एंड टी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस , सन फार्मा के शेयर्स उछाल के साथ बंद हुए हैं। जबकि, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व गिरावट के साथ बंद हुआ है।
सेंसर बोर्ड पर भड़की Kangana Ranaut, कहा- OTT पर लगाम जरूरी है
आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी, इंफ्रा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर में तेजी देखने को मिली है। हालाँकि इसके बावजूद आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में कमी देखने को मिली है। जो करीब 26000 करोड़ रुपये है।