UP POLITICS: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे ‘सरेआम ठोको फोर्स’ करार दिया। उन्होंने एसटीएफ में विशेष जाति के कर्मियों की तैनाती के बारे में सवाल उठाए और इसे ‘स्पेशल ठाकुर फोर्स’ कहा। अखिलेश का कहना है कि इस बल में तैनात लोगों का आंकड़ा बताता है कि यह कुछ शक्तिशाली लोगों का ‘व्यक्तिगत बल’ बनकर रह गया है।
‘सरेआम ठोको फोर्स’ में तैनात लोगों का आँकड़ा बता रहा है कि ये तथाकथित ‘विशेष कार्य बल’ (विकाब) कुछ बलशाली कृपा-प्राप्त लोगों का ‘व्यक्तिगत बल’ बनकर रह गया है।
जो जनसंख्या में 10% हैं, उनको 90% तैनाती और जो जनसंख्या में 90% हैं, उनको 10% तैनाती। इसका मतलब, इस बल के इस्तेमाल किये… pic.twitter.com/ZRnCQzvnUM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 18, 2024
अखिलेश ने ‘एक्स’ पर लिखा कि जो जनसंख्या में 10 प्रतिशत हैं, उन्हें 90 प्रतिशत तैनाती मिली है, जबकि 90 प्रतिशत जनसंख्या वाले लोगों को केवल 10 प्रतिशत तैनाती मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि एसटीएफ का इस्तेमाल विशेष उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है, जिससे समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अखिलेश के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष एसटीएफ की अपराधियों के खिलाफ हाल की कार्रवाई से हताश हैं। अखिलेश ने अपनी पोस्ट के साथ एक चार्ट भी साझा किया, जिसमें दावा किया गया कि शीर्ष 21 पदों में से केवल दो पद पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए हैं।