Stock Market: पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने जबरदस्त मुनाफा कमाया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होते हुए नए शिखर हासिल किए। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और एनर्जी क्षेत्रों में जोरदार खरीदारी के कारण यह तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में 384 अंकों की बढ़त के साथ 84,928 पर और निफ्टी में 148 अंकों की तेजी के साथ 25,939 पर कारोबार बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: Crime: महिला को बंधक बनाकर ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों ने तेजी दिखाई दी, जबकि 9 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, भारती एयरटेल, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, एल एंड टी, पावर ग्रिड, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट देखने को मिली।
आज के सत्र में बाजार पूंजीकरण में 4.29 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, रियल एस्टेट, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर स्टॉक्स ने भी अच्छी तेजी दर्ज की।