लखनऊ : सुल्तानपुर में कुछ दिनों पहले हुए सर्राफा व्यापारी के घर में डकैती पड़ी थी, इसी मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने आरोपी अनुज प्रताप सिंह का आज एनकाउंटर कर दिया। मारा गया आरोपी अनुज की धरपकड़ के लिए पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम भी रखा था। जिसकों लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी पारा हाई है।

अनुज एनकाउंटर पर भड़के अखिलेश

बता दें, इस डकैती मामले में बीते 5 सितंबर को एसटीएफ पुलिस ने मंगेश यादव का भी एनकाउंटर किया था, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जाति देखकर एनकाउंटर किया गया है। मगर, आरोपी अनुज प्रताप के एनकाउंटर पर भी अखिलेश यादव के तीखे तेवर देखने को मिले।

एक्स पर पोस्ट कर सपा ने कर दी बडी बात 

जहां एक्स पर पोस्ट कर अखिलेश यादव ने बदमाश अनुज का बिना नाम लिए कहा कि, ‘सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं.किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है. हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएँगे। इसीलिए वो जाते-जाते उप्र में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि यूपी में कोई भी प्रवेश-निवेश न कर सकें। ये सब लोकसभा चुनाव में हारने के कारण ही भाजपा जागरूक जनता से बदला ले रही है।

यह भी पढ़ें: CM आतिशी आज संभालेंगी दिल्ली की कमान, लेंगी कई बड़े फैसले

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *