श्मशान घाट पर शवों का कतार
राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को 34,379 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। वहीं 195 मरीजों की मौत सर्वाधिक रही। शुक्रवार को 37,238 मरीज इस साल एक दिन में सर्वाधिक आए। इसके अलावा एक दिन में सर्वाधिक मौतें 199 रहीं। ऐसे में श्मशान घाट पर शवों के दाह संस्कार के लिए कतारें लगी हुई हैं। शवों के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं।
सुबह से ऑक्सीजन की होने लगी आपूर्ति
कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या और ऑक्सीजन संकट को दूर करने को लेकर बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार सुबह लखनऊ पहुंची। ऑक्सीजन एक्सप्रेस से चार टैंकर ऑक्सीजन चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि ऑक्सीजन संकट को इससे दूर किया जा सकेगा। रास्ते में कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। टैंकर से 16 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को लाया गया है। दावा है कि इसमें 56 मीट्रिक टन की उपलब्धता पहले से है। ऐसे में 16 मीट्रिक टन आने से स्थितियां 24 घंटे के लिए सामान्य हो जाएंगी। वहीं सड़क मार्ग से भी टैंकर आ रहे हैं. इससे दो-तीन दिन में स्टॉक मेंंटेन हो जाएगा। सुबह अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति होने लगी।
वायरस को हराने वालों की संख्या बढ़ी
प्रदेश में जहां हर रोज हजारों लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ रही है। शुक्रवार को यूपी में 22, 566 मरीजों ने कोरोना को मात दिया। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 5,682 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 7,165 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में प्रदेश में 2,73,653 मरीज एक्टिव हैं। यह प्रदेश में अब तक सर्वाधिक सक्रिय मरीजों की संख्या है। शुक्रवार को बिजली विभाग के पूर्व कर्मचारी और यूनियन के नेता नंद जयसवाल की कोरोना से मौत हो गई।
कैसे बढ़ा प्रकोप