फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद से अवैध जमीनों का मामला सामने आया है। जहां कुछ जमीनों पर सीएम योगी का बुलडोजर एक बार फिर गरजा है। बता दें, ग्राम पंचायत की कब्जाई गई 30 बीधा बंजर जमीन पर 30 से अधिक लोग मकान बना कर अवैध तरीके से रह रहे थे, जिन्हें खाली कराने का जिला प्रशासन द्वारा नोटिस भी दिया गया था, जिसके बाद भी उस जमीन को खाली नहीं किया गया। तब जाकर इस मामले पर एक्शन लेते हुए राजस्व टीम ने उस मकान को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त कर दिया।
बुलडोजर कार्रवाई पर बोले अखिलेश यादव
कब्जाई गई जमीनों पर बुलडोजर चलने के बाद से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ये कार्रवाई प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा है। साथ ही कहा कि भाजपा एक ऐसी सरकार है जिसे दूसरों का बसा-बसाया घर उजाड़ने में बड़ी ही खुशी मिलती है। क्योंकि उसने खुद अपना घर नहीं बसाया तो इसकी कीमत क्या जानेगी। ऐसे में अखिलेश यादव ने कहा कि हर गिरते घर के साथ बीजेपी और भी नीचे गिर जाती है।
ये है प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा। भाजपा बसे-बसाये घरों को गिराकर सुख पाती है। जिन्होंने अपने घर नहीं बसाये, पता नहीं वो दूसरों के घर गिराकर किस बात का बदला लेते हैं। हर गिरते घर के साथ भाजपा भी और भी नीचे गिर जाती है।
अमृतकाल के सूचनार्थ : आज लोकसभा… pic.twitter.com/pvA5YkZoLN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 29, 2024
ग्रामीणों का बड़ा आरोप
जानकारी के मुताबिक, जिले के कासखंड मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत उखरा में 80 बीघा बंजर जमीन को शासन ने बिजली केंद्र के लिए आवंटित किया था। अलॉट किये गये इस जमीन पर कब्जा कर कुछ लोग अपना गुजर-बसर कर रहे थे, जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि बिना नोटिस दिए उनके द्वारा बनाए गए मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है।