Lucknow: लखनऊ, गोरखपुर और कानपुर प्राणि उद्यानों में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह के दौरान 12 वर्ष तक के स्कूली बच्चों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा। इसके लिए बच्चों को स्कूल की यूनिफॉर्म में परिचय पत्र के साथ आना होगा। इसके साथ ही, जिला स्तर पर वन विभाग इच्छुक लोगों और छात्रों को वन विहार का भ्रमण कराएगा।

यह भी पढ़ें: राशिफल: जानें, आपके राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन 

ग्राम वन समिति और ईको विकास समितियों द्वारा भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से एक तरफ स्कूली बच्चों को जागरूक किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ राज्य पक्षी सारस, राज्य वन्य जीव बारहसिंगा, डॉल्फिन और सांप जैसे वन्य जीवों के संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्य पक्षी सारस के संरक्षण पर क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों का ज्ञान बढ़ाया जाएगा, और 8 अक्टूबर को लखनऊ प्राणि उद्यान में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि, वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनका विषय वन्य जीव और पर्यावरण से संबंधित होगा। 2 अक्टूबर को बारादरी में स्कूली बच्चों के लिए तीन वर्गों में वन्य जीव और पर्यावरण पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *