Share Market: शेयर बाजरा को आज एक बार फिर मुकी खानी पड़ी है, ईरान और इजरायल के बीच लगातार बढ़ते तनाव का सीधा असर भारतीय शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है। बाजार में चौतरफा जारी बिकवाली के चलते आज एक बार फिर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज बाजार में कारोबार के खत्म होने पर सेंसेक्स 1769 अंकों की गिरावट के साथ 82,497 पर जबकि निफ्टी 546 अंकों की गिरावट के साथ 25,250 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: मंत्री ने सामंथा-नागा चैतन्य के तलाक पर उठाए सवाल, एक्टर को आया गुस्सा
आज के कारोबारी सत्र में बैंकिंग, आईटी और ऑटो स्टॉक्स में भारी बिकवाली रही है, जिसके चलते निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। निफ्टी बैंक इंडेक्स में शामिल 12 शेयरों में से 11 गिरावट के साथ जबकि केवल एक शेयर में तेजी देखने को मिली है। आज ऑटो, आईटी, फार्मा, एनर्जी, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। आज की इस गिरावट का सबसे ज्यादा असर हिंदुस्तान पेट्रोलियम, डाबर इंडिया, जीएमआर एयरपोर्ट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पावर फाइनेंस, डीएलएफ, बीपीसीएल शामिल रहे।