बेरूत: इजरायल अपनी लेबनान कार्रवाई को लेकर काफी चर्चाओं में है। दरअसल, लेबनान में इजरायली सेना ने बमबारी कर नरसल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन को मार गिराया है। मगर अभी तक  इस मामले पर इजरायल की सेना ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इजराइल की कार्रवाई में मारा गया हाशिम 

बताया जा रहा है कि दक्षिणी लेबनान के एक बंकर में हिजबुल्लाह के अधिकारियों के साथ हाशिम सफीद्दीन छिपकर एक बैठक कर रहा था। जिसकी भनक लगते ही इजरायली सेना ने आक्रमण कर उस जगह पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी। जिसके चलते नरसल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम का मौके पर ही काम तमाम हो गया। फिलहाल काफी समय से इजरायल हाशिम की तलाश में जुटा हुआ था। जिसे इजरायल ने मार कर ही दम लिया। बता दें, अमेरिका ने 2017 में नरसल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम को आतंकी घोषित किया था।

दक्षिणी लेबनान के डेर कानून अल-नहर में हुआ हाशिम का जन्म

आपको बता दें, लंबे समय से हाशिम सफीउद्दीन को हिजबुल्लाह का उत्तराधिकारी बनाने के तौर पर तैयार किया जा रहा था। हाशिम का जन्म 1964 में दक्षिणी लेबनान के डेर कानून अल-नहर में हुआ था। हाशिम को 1990 में ईरान ने अपने पास बुला लिया था। क्योंकि वो हिजबुल्लाह के नेतृत्व की भूमिका निभा सके।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *