अमेठी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने आवास पर अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान साथ में सपा के बागी विधायक मनोज पांडे भी पीड़ित परिवार के साथ मौजूद रहे। सीएम योगी ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, खेती के लिए 5 बीघा जमीन, आयुष्मान कार्ड, लापरवाह पुलिस पर कार्रवाई और उच्च स्तर पर जांच कराने की बात कही है।
आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।
उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है।
आश्वस्त रहें,… pic.twitter.com/S4DEX1Olys
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 5, 2024
“पीड़ित परिजनों को न्याय मिलेगा”
वहीं सीएम योगी ने ये भी कहा कि जल्द ही आप सभी को न्याय मिलेगा। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, कुछ दिन पहले अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी चंदन से पुलिस की पूछताछ में पता चला कि, शिक्षक की पत्नी पूनम से आरोपी का प्रेम प्रसंग का संबंध था, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।
मृतक परिजनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार
आपको बता दें परिवार के चार शवों का अंतिम संस्कार गोलाघाट पर किया गया। जहां एक ही चिता पर पति-पत्नी और दूसरे पर दो बेटियों का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।