अमेठी: विद्यालयों में शिक्षा देने वाले ही हैवान बन जाए तो ऐसें में स्कूली बच्चों का भविष्य कैसे उज्जवल होगा। जो हर अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बन बैठा है। ताजा मामला अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के दलीलपुर का है, जहां एक प्राथमिक विद्यालय में स्कूल न आने से नाराज हुए शिक्षक ने छात्र कृष्ण की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं जल्लाद शिक्षक डंडे से छात्र के पैर में जोर-जोर से मारता रहा। जिससे उसे काफी गंभीर चोटे भी आई है।

शिक्षक की पिटाई से फैक्टर हुआ छात्र का पैर

घर जाने पर घायल छात्र के पैर में दर्द शुरू हो गई, डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि छात्र का पैर फ्रेक्चर हो गया है। जिससे आगबबूला हुए पीड़ित परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है, इस दौरान पीडि़त परिजनों ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि एक दिन स्कूल न जाने पर अध्यापक ने बेटे छात्र को बुरी तरह से पीटा है, जिसके चलते उसका पैर फैक्चर हो गया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

वहीं घायल छात्र के पिता दिलीप ने ये भी कहा कि मारने के बजाय छात्र को समझाया भी जा सकता था। जहां पीड़ित पिता ने मारपीट मामले में शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *