Lucknow: विधानसभा मोहनलालगंज के तमाम ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने मिलकर तकनीकी सहायक द्वारा कार्य में लापरवाही व गलत व्यवहार करने का विरोध करते हुए खण्ड विकास अधिकारी मोहनलालगंज, को शिकायती ज्ञापन सौप कर समस्या का समाधान कराए जाने, और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आज सूर्य कुमार द्विवेदी प्रधान ग्राम पंचायत-मस्तीपुर समेत तमाम ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने मोहनलालगंज खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिसमें शिकायत करते हुए बताया गया कि, ग्राम पंचायत मस्तीपुर में तैनात तकनीकी सहायक एल.बी.पाण्डेय द्वारा मनरेगा कार्यों में लगातार लापरवाही की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, तकनीकी सहायक कभी भी ग्राम पंचायत में नहीं आते हैं और न ही समय पर एम.बी. की जाती हैं । अपने ज्ञापन में पीड़ित प्रधानों ने बताया कि, वह बहाना बनाते हुए हमेशा कार्यों को टाल देते हैं, वहीं जब भी उनसे किसी काम को करवाने के लिए कहा जाता है तो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।

सभी ने खण्ड विकास अधिकारी से इस समस्या का शीघ्र समाधान किये जाने की मांग की, ताकि ग्राम विकास के कार्यों को गति मिल सके। ज्ञापन सौपनें वालों में प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू, प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी, प्रधान ललित शुक्ला, प्रधान निर्मला पाल, प्रधान सोनी, प्रधान विकास, प्रधान नेहा साहू, प्रधान अशोक कुमार, प्रधान सर्वेश कुमार, प्रधान सरिता, प्रधान रूपरानी, प्रधान रीना सिंह, प्रधान अभय दीक्षित, प्रधान सन्नो देवी आदि मौजूद रहें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *