UP: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बागपत के रटौल क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लहचौड़ा के पास एक ट्रक ने कैंटर से उतर रहे कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: राशिफल: सिंह राशि वालों को संपत्ति मामले में सफलता मिलेगी
मिली जानकारी के अनुसार, नन्हे पुत्र इंतजार निवासी दहरा, और आकिल, पुत्र इकबाल निवासी नाहल, अपने साथियों के साथ कैंटर में गाजियाबाद से हरियाणा की ओर जा रहे थे। उनके कैंटर में डीजल के दो खाली और दो भरे बैरल, डीजल निकालने वाला पाइप और चार बाल्टियां रखी हुई थीं। जब वे लहचौड़ा गांव के पास पहुंचे और कैंटर से नीचे उतरने लगे, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में नन्हे और आकिल की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अनवार, पुत्र इंतजार, इस हादसे में घायल हुए हैं और उन्हें रटौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कैंटर मालिक को इस हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी है कि, कैंटर में सवार सभी लोग कहां जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि, ये लोग ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों से डीजल चोरी कर उसे बेचने का काम करते थे।