महाराष्ट्र: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि राकांपा के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है। बता दें कुछ अज्ञात लोगों ने मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में इस हत्याकांड़ को अंजाम दिया है। वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात तो ये है कि महाराष्ट्र चुनाव होने में बस कुछ ही समय बाकी है, ऐसे में राकांपा नेता की हत्या पर कई सवाल खड़े होने शुरू हो गये है। हालांकि अब इस मौत मामले में सियासी बयानबाजी तेज होती नजर आ रही है।
बाबा सिद्दीकी की मौत पर विपक्ष का हंगामा
बाबा सिद्दीकी की मौत मामले से विपक्ष पार्टियों को महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने का एक जबरदस्त मौका मिला है, जिसका फायदा उठाते हुए ये विपक्षी पार्टियां एकनाथ सिंदे सरकार पर हमलावर है। वहीं राहुल गांधी ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर दुख जताते हुए न्याय की मांग की है। जहां उन्होंने एक्स पर लिखा कि- “बाबा सिद्दीकी जी की मौत चौंकाने वाली और दुखद है. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. हालांकि, महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है,जिसके चलते राकांपा नेता सिद्दीकी की मौत हुई है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और जल्द ही न्याय करना चाहिए.”
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दो अपराधी शूटर्स में से एक का नाम करनैल सिंह और दूसरा धर्मराज कश्यप हैं। जिनका कहना है कि बाबा सिद्दीकी को उन्होंने उस वक्त निशाना बनाया जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकल रहे थे। तभी इन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके चलते वो घायल हो गये , जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर इलाज से पहले उनकी मौत हो गई।