Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ हुई मारपीट की घटना ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि योगेश वर्मा का अपमान इसलिए हुआ क्योंकि वे एक पीडीए (पार्टी से निष्कासित) हैं, और उनकी पार्टी की चुनावी जीत की रणनीति भी संदिग्ध है।
उप्र के एक सत्ताधारी दल के विधायक जी के अपमान की सच्ची वजह ये है कि वो सत्ता पक्ष के विधायक होने से पहले एक पीडीए हैं और दूसरी तरफ़ हमला करनेवाले प्रभुत्ववादी। और रही बात विधायक जी के चुनावी घपले की तो वो तो उन्हें करना ही पड़ेगा क्योंकि वो जिस दल में हैं उनके चुनाव जीतने का… pic.twitter.com/AwMU0lQnQ3
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 14, 2024
9 अक्टूबर को जब बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने योगेश वर्मा को थप्पड़ मारा, उस समय वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी चकित रह गए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस मामले में भाजपा विधायक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी अपनी सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठा रही, जिससे राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है।
अखिलेश यादव का यह बयान इस बात को इंगित करता है कि राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहेगा, खासकर जब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। यह घटना कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है और दिखाती है कि राजनीति और कानूनी विवाद एक दूसरे से कैसे जुड़े हुए हैं।